सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत सवाई माधोपुर जिले में पालनहार योजना में पंजीकृत पालनहार 31 दिसम्बर तक अपने पंजीयन का नवीनीकरण करवा लेंवे, इसके बाद आवेदन बंद हो जायेगा। सत्यापन नहीं करवाने पर उन्हें योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की उप निदेशक मीना आर्य ने बताया कि जिले में पंजीकृत 10 हजार 26 बच्चों में से 7 हजार 786 बच्चों ने वार्षिक सत्यापन करवाया है। वहीं 2 हजार 240 बच्चों का अभी तक वार्षिक सत्यापन नहीं हुआ है। ऐसे में अगर इन लाभार्थी बच्चों ने सत्यापन नहीं करवाया तो पालनहार पेंशन अटक सकती है।
नवीनीकरण के लिए ई-मित्र, पालनहार मोबाइल एप का सहारा लिया जा सकता है। उन्होंने सभी स्कूलों के प्रधानाचार्य से अपील की है कि वे अपने विद्यालय में अध्ययनरत इस योजना के लाभार्थी बच्चों के प्रमाण पत्र जारी कर नवीनीकरण करवाने में मदद करें। उन्होंने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की पालनहार योजना में राज्य के अनाथ बच्चों को या जिनके माता-पिता खत्म गए हैं, उन अनाथ बच्चों के पालन-पोषण, शिक्षा के लिए पालनहार योजना का लाभ दिया जाता है।