जल जीवन मिशन की प्रगति समीक्षा बैठक हुई आयोजित
जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला की अध्यक्षता में आज सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जल जीवन मिशन के तहत जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिला कलेक्टर ओला ने जल जीवन मिशन के तहत वर्तमान में स्वीकृत और प्रगतिरत योजनाओं, ग्राम कार्य योजना, आंगनबाड़ी, स्कूल, स्वास्थ्य केन्द्र एवं पंचायत भवन को एफएचटीसी से लाभान्वित कर आईएमआईएस पर इन्द्राज करने पर चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कलेक्टर ने पिछले 10 दिन में जिन -जिन योजनाओं में कोई प्रगति नहीं हुई है, उनकी सूची उपलब्ध करवाने एवं प्रोग्रेस क्यों नहीं है इस संबंध में अधीक्षण को पालना रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
बैठक में योजना के तहत घर-घर जल संबंध के लिए स्वीकृत एवं प्रस्तावित योजनाओं की प्रगति एवं क्रियांविति की योजनावार समीक्षा कर निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने शेष कार्यों की डीपीआर शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वीकृत योजनाओं के कार्याे में प्रगति लाकर समय पर पूरा करने तथा इनसे नल कनेक्शन लाभार्थियों को उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए।