भाजपा से घनश्याम तिवाड़ी होंगे राज्यसभा के उम्मीदवार !
ओम माथुर, पीयूष गोयल और निर्मला सीतारमण के अलावा घनश्याम तिवाड़ी का भी दौड़ में नाम, भाजपा दूसरे उम्मीदवार के तौर पर तिवाड़ी को बना सकती है उम्मीदवार, तिवाड़ी वसुंधरा सरकार में 2003 से 2008 तक रहे शिक्षा मंत्री, वहीं 3 बार सांगानेर से विधायक भी रह चुके है घनश्याम तिवाड़ी, हालांकि भाजपा ने अभी तक नहीं की आधिकारिक घोषणा।