बौंली में बेजुबान परिंदों के लिए चलाया जा रहा ‘घर-घर परिंडा’ अभियान
बौंली में बेजुबान परिंदों के लिए चलाया जा रहा ‘घर-घर परिंडा’ अभियान, भारत विकास परिषद शाखा बौंली ने की अभिनव पहल, बौंली सीएचसी परिसर में विभिन्न स्थानों पर बांधे परिंडे, परिक्षेत्र में 100 से अधिक स्थानों पर बांधे गए परिंडे, परिंडो में नियमित रूप से जल भराव को लेकर भी की गई माकूल व्यवस्थाएं, ग्रीष्म ऋतु के दौरान 500 परिंडे बांधने और वितरण करने का लिए लक्ष्य, शाखा अध्यक्ष गोविंद बुंदेला के नेतृत्व में चलाया जा रहा है ‘घर-घर परिंडा’ अभियान।