नई दिल्ली / New Delhi : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने गत मंगलवार को आम बजट (Union Budget) पेश करते हुए बहुमूल्य खनिजों के आयात शुल्क में 15 से 6 फीसदी की कटौती की घोषणा की थी। इसके बाद भारतीय बाजार (Indian Market) में सोने (Gold) की कीमतों में भारी गिरवाट देखी गई है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज के अनुसार बजट (Budget) पेश होने के बाद घरेलू मार्केट में सोने के दामों (Gold Price) में लगभग 4 हजार रुपये की गिरावट देखी गई है।
मार्केट प्लेयर्स का कहना है कि आयात शुल्क में कटौती से ऐसी बहुमूल्य धातुओं के आयात में वृद्धि होगी जिससे दाम में गिरावट आएगी। इसके परिणामस्वरूप घरेलू मार्केट में आभूषणों की मांग अधिक बढ़ सकती है। सोने की कीमत बुधवार को ही 72 हजार 838 रुपये प्रति दस ग्राम से गिरकर 68 हजार 751 प्रति दस ग्राम तक आ गई थी, जिसमें लगभग चार हजार रुपये की गिरावट देखी जा सकती है।
(बीबीसी न्यूज हिन्दी)