टोडारायसिंह में चोरों के हौंसले बुलन्द। सोने के आभूषण व 70 हजार की नकदी की पार

टोंक के टोडारायसिंह में चोरों ने सोने के जेवर व 70 हजार की नकदी की पार, महिला के जाग होने पर चोरों ने महिला से मारपीट कर छीने कान के टॉप्स, पीड़ित अनिल वैष्णव ने पुलिस को दी सूचना, सूचना पर पुलिस पहुंची मौके पर, पुलिस ने मौका मुआयना कर जांच की शुरू, टोंक के टोडारायसिंह उपखण्ड के भासू गांव के एक घर में चोरों ने वारदात को दिया अंजाम