रणथंभौर से खुशखबरी, बाघिन T-103 दो शावकों के साथ कैमरे में ट्रैप
सवाई माधोपुर: रणथंभौर से मिल रही है खुशखबरी, रणथंभौर टाइगर रिजर्व की कुंडेरा रेंज में बाघिन T-103 दो शावकों के साथ कैमरे में हुई ट्रैप, बाघिन T-103 ने पहली बार शावकों को दिया है जन्म, शावकों की कैमरा ट्रैप द्वारा लगातार मॉनिटरिंग की जा रही, 3 से 5 महीने के बताए जा रहे है शावक, बाघिन T-73 की बेटी है बाघिन T-103, खुशखबरी को लेकर वन मंत्री संजय शर्मा में सोशल मीडिया एक्स पर किया ट्वीट।