रणथंभौर से सुखद खबर, बाघिन T-105 ने 3 शावकों को दिया जन्म
रणथंभौर वन क्षेत्र में एक बार फिर गूंजी किलकारी, बाघिन T- 39 नूर की बेटी बाघिन T-105 ने 3 शावकों को दिया जन्म, सुल्तानपुर इलाके के आगे तपकन नाले वन क्षेत्र में कैमरों में ट्रैप हुई बाघिन T-105, करीब 5 साल की बाघिन T-105 ने 3 शावकों को दिया जन्म, रणथंभौर के जोन 1 और 2 में बाघिन T-105 का रहता है मूवमेंट, वन अधिकारियों के अनुसार रणथंभौर में बाघों की संख्या पहुंची 74 पर, इनमें 20 बाघ, 30 बाघिन एवं 24 शावक है शामिल।