उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के अमरोहा रेलवे स्टेशन के समीप एक मालगाड़ी के सात डिब्बों के पटरी से उतरने की वजह से मुरादाबाद-गाजियाबाद के बीच रेलवे यातायात प्रभावित हो गया है। मुरादाबाद के डीआरएम राजकुमार सिंह ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा कि दोनों रेलवे लाइनों पर यातायात सामान्य करने का काम जारी है।
उन्होंने बताया कि पहले डाउन लाइन को ठीक करके उस पर ट्रेन का संचालन शुरू किया जाएगा, जिस पर काम दो घंटे में पूरे होने की उम्मीद है। डीआरएम राजकुमार ने बताया कि अप लाइन पर अगले छह से आठ घंटों में काम पूरा कर लिया जाएगा। वहीं राजस्थान के अलवर में रविवार की सुबह एक मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए है। एडीआरएम जयपुर मनीष गोयल ने बताया है कि तिजारा गेट के समीप ये हादसा हुआ है और इस वजह से मेन रूट या ट्रेन प्रभावित नहीं हुई है।
(सोर्स : बीबीसी न्यूज हिन्दी)