जयपुर: खान विभाग की जयपुर विजिलेंस टीम ने अ*वैध खनिज परिवहन करते 6 वाहन जब्त कर संबंधित थानों को सुपुर्द किए है। एसएमई विजिलेंस जयपुर प्रताप मीणा ने बजरी के तीन वाहन जब्त किए हैं, जिनमें से दो डंपर व एक ट्रेलर है। बजरी के दो वाहनों को मुहाना थाने को सुपुर्द किया गया है। वहीं एक वाहन कानोता थाने के बगराना चौकी को सुपुर्द किया गया है।
इसी प्रकार एसएमई विजिलेंस जयपुर केसी गोयल द्वारा कार्रवाई करते हुए बजरी का अ*वैध परिवहन करते एक वाहन को सांगानेर सदर थाना को सुपुर्द किया गया हैं। एम सेंड अ*वैध परिवहन करते वाहन को कानोता व मेसेनरी स्टोन का अ*वैध परिवहन करते एक वाहन को जब्त कर दांतली थाने के सुपुर्द किया गया है।