सवाई माधोपुर: सवाई माधोपुर जिले की सूरवाल थाना पुलिस ने अ*वैध बजरी परिवहन एवं खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त किया है। इसके साथ ही पुलिस ने चालक को भी पकड़ा है। पुलिस ने चालक कार्तिक उर्फ गोलू सैनी पुत्र रामजीलाल निवासी सूरवाल जिला सवाई माधोपुर को पकड़ा है। सूरवाल थानाधिकारी जयप्रकाश ने बताया कि सवाई माधोपुर जिला पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता के निर्देशन में अ*वैध बजरी खनन/प रिवहन की रोकथाम हेतू अभियान चलाया हुआ है।
अभियान के तहत जिलेभर में कार्रवाई की जा रही है। सूरवाल थाना पुलिस के नेतृत्व में रात्रीकालीन गश्त के दौरान मैनपुरा की तरफ से आते हुए एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को रुकवाया गया। पुलिस ने तलाशी ली तो चालक के पास बजरी का वैध रवन्ना/रोयल्टी नहीं मिला। जिस पर ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त किया है और चालक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने थाने पर एमएमडीआर ऐक्ट में मामला दर्ज किया है। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम में सूरवाल थानाधिकारी जयप्रकाश, हैड कांस्टेबल नत्थन, कांस्टेबल विश्वेन्द्र, हनुमानाराम और बलवीर शामिल रहे।