कोटा: पुलिस ने लोहा चोरी करने के मामले में 12 आरोपियों को गिर*फ्तार किया है। इसके साथ ही पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक लाख रुपए की कीमत का चोरी किया गया लोहे का सामान भी बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से 11 आरोपी झालावाड़ जिले के निवासी है और एक आरोपी एमपी का रहने वाला है।
पुलिस ने आरोपी श्रवण मेघवाल, मोहम्मद नदीम उर्फ नासिर, महेंद्र तिवारी, शाहरुख, शेख सलमान, लोकेश, रवि माली, राहुल पांचाल, दीपक, श्रवण सिंह, आकाश मेघवाल निवासी पचपहाड़, भवानीमंडी जिला झालावाड़ और विजय निवासी भानपुरा जिला मंदसौर एमपी को गिर*फ्तार किया गया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश किया है।
जीआरपी कोटा एसएचओ संतोष कुमार के अनुसार परिवादी राजकुमार जैन रेलवे में कॉन्ट्रेक्टर है। राजकुमार ने अलनिया रेलवे स्टेशन पर फुट ओवरब्रिज बनाने का ठेका लिया हुआ है। उन्होंने बताया कि कंस्ट्रक्शन साइट पर करीब 40 मैट्रिक्स टन स्ट्रक्चर स्टील स्टेशन के प्लेटफार्म पर रखा हुआ था। गत 14 अगस्त की रात को वहाँ मौके पर मौजूद चौकीदार ने चोरी की सूचना दी कि कुछ लोग प्लेटफार्म पर पड़े लोहे को पिकअप गाड़ी में डालकर ले जा रहे है।
जिसकी सूचना आरपीएफ और पुलिस कंट्रोल रूम को दी है। सूचना मिलने पर आरोपियों का पीछा किया। मंडाना टोल नाके से पहले एमपी नंबर की पिकअप गाड़ी को रूकवाकर उसमें सवार लोगों को डिटेन किया गया। पिकअप से 14 लोहे की एंगल बरामद की। जिनकी कीमत 1 लाख रुपए के आसपास बताई गई है।