बिहार: प्रगति यात्रा के दूसरे चरण में मुजफ्फरपुर पहुँचे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने फिर दोहराया कि वो दो बार इधर-उधर चले गए थे अब वो कहीं नहीं जाएंगे। इससे एक दिन पहले शनिवार को गोपालगंज में भी प्रगति यात्रा के दौरान उन्होंने यही बात कही थी। दरअसल, लालू यादव के बयान के बाद से नीतीश कुमार को लेकर बिहार में कई तरह बातें चल रही हैं।
लालू यादव ने एक चैनल के कार्यक्रम में कहा था कि नीतीश कुमार के लिए उनके दरवाजे खुले हुए हैं। हालांकि तेजस्वी यादव ने उनके इस बयान से अलग प्रतिक्रिया दी थी। उनका कहना था कि नीतीश कुमार को लेकर अक्सर लालू यादव से सवाल किया जाता है इसलिए उन्होंने ऐसी प्रतिक्रिया दी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के दूसरे चरण में रविवार को मुजफ्फरपुर जिले पहुंचे थे। जहां उन्होंने 451 करोड़ 40 लाख रुपये की 76 योजनाओं का उद्घाटन किया है।