दिल्ली स्थित अपने घर से घरवालों बिना बताए एक्टिंग सीखने मुम्बई जा रही एक बालिका को सवाई माधोपुर चाईल्ड लाइन की टीम ने आरपीएफ की मदद से ट्रेन से दस्तयाब कर अपने संरक्षण में ले लिया। जानकारी के अनुसार दिल्ली निवासी एक 15 वर्षीय बालिका घरवालों को बिना बताए एक्टिंग सीखने के लिए डीलक्स एक्सप्रेस ट्रेन से दिल्ली से मुम्बई जा रही थी। ट्रेन में सफर के दौरान टीटी ने बालिका को घबराई हुई देखकर सवाई माधोपुर आरपीएफ को सूचना दी। आरपीएफ द्वारा सवाई माधोपुर चाईल्ड लाइन को सूचना दी गई। सूचना पर चाईल्ड लाइन की टीम रेलवे स्टेशन पहुंची जहाँ ट्रेन के सवाई माधोपुर पहुंचने पर चाईल्ड लाइन की टीम ने आरपीएफ की मदद से बालिका को दस्तयाब कर अपने संरक्षण में ले लिया और बालिका को चाईल्ड लाइन कार्यालय पर लाया गया।
इस दौरान चाईल्ड लाइन टीम सदस्य लवली जैन व मीना कुमारी द्वारा बालिका से परामर्श किया गया तो बालिका ने बताया कि वो दिल्ली से मुम्बई एक्टिंग सीखने के लिए जा रही थी। बालिका ने बताया कि वो अपने घर से अपने गुल्लक से 2000 रुपये लेकर घरवालों को बिना बताए निकली है। बालिका के बताए अनुसार चाईल्ड लाइन टीम ने बालिका के परिजनों से संपर्क किया गया। चाईल्ड लाइन से मिली जानकारी के बाद बालिका के परिजन सवाई माधोपुर पहुंचे। जहाँ चाईल्ड लाईन टीम ने बालिका को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया और समिति के आदेश पर चाईल्ड लाइन टीम ने बालिका को परिजनों के सुपुर्द कर दिया।