बूंदी: राजस्थान के बूंदी जिले में पुलिस ने ऑपरेशन सायबर शील्ड के तहत 15 लाख रुपए की कीमत के 75 चोरी किए हुए मोबाइल बरामद किए हैं। जिला पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार मीणा के नेतृत्व में चलाए गए इस विशेष अभियान में सायबर क्रा*इम पुलिस थाना और सायबर सेल की टीम ने विशेष भूमिका निभाई है।
पुलिस के अनुसार यह अभियान महानिदेशक पुलिस सा बर क्रा*इम, एससीआरबी एवं तकनीकी सेवाएं राजस्थान, जयपुर के निर्देश पर चलाया गया है। महानिरीक्षक पुलिस कोटा रेंज और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमा शर्मा के पर्यवेक्षण में टीम ने सभी चोरी और गुमशुदा मोबाइल फोन को ट्रेस कर उनके वैध मालिकों तक पहुंचाने में सफलता प्राप्त की है। अपने-अपने मोबाइल वापस पाकर लोगों के चेहरे खिल उठे।
लोगों ने बूंदी पुलिस की कार्यप्रणाली की सराहना की और धन्यवाद दिया है। बूंदी एसपी राजेन्द्र कुमार मीणा ने आमजन से अपील की है कि अगर किसी भी व्यक्ति का मोबाइल चोरी/गुम होता है तो अपने नजदीकी थाने पर जाकर अथवा सायबर थाने में जाकर गुमशुदगी दर्ज कराएं या स्वयं भी CEIR पोर्टल के माध्यम से गुमशुदगी दर्ज कर सकते हैं।