“छेड़छाड़ करने के आरोपी को कठोर कारावास”
जिले के रास्ते से जाती हुई नाबालिग लड़की से छेड़खानी करने एवं उलाहना देने पर पिता के साथ मारपीट करने के मामले में पोक्सों न्यायालय द्वारा धर्मसिंह पुत्र नाथूलाल मीणा टिगरिया थाना बाटोदा को कठोर कारावास व जुर्माने से दण्डित किया गया है।
विशिष्ट लोक अभियोजक अनिल कुमार जैन ने बताया कि आरोपी को न्यायालय पोक्सो ने 341 आईपीसी के तहत 15 दिन का साधारण कारावास व 100 रुपये जुर्माना, 323 आईपीसी के तहत 3 माह का साधारण कारावास व 500 रुपये जुर्माना, 7/8 पोक्सो के तहत 3 वर्ष का कठोर कारावास व 5000 रुपये जुर्माना तथा 11/12पोक्सो के तहत 2 वर्ष का कठोर कारावास व 4000 रू. जुर्माना की सजा सुनायी है।
“लिंग चयन करने वालों की तत्काल सूचना देवें”
जिला पीसीपीएनडीटी सलाहकार समिति की बैठक जिला कलेक्टर डाॅ. एस.पी.सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हुआ। बैठक में जिला कलेक्टर डाॅ. एस.पी.सिंह ने जिले के ब्लाॅक वार लिंगानुपात की समीक्षा करते हुए कहा कि लिंग निर्धारण के संबंध में विशेष निगरानी टीमें बनाई जाए। संबंधित अधिकारी अपनी नजर को पैनी रखते हुए मुखबिरों को मजबूत करें।
बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला समन्वयक (पीसीपीएनडीटी) आशीष गौतम, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. महेन्द्र कुमार जैन, शिशुरोग विशेषज्ञ डॉ.सुनील कुमार शर्मा एवं जनसम्पर्क अधिकारी, पीएमओ सवाई माधोपुर एवं गंगापुर सिटी सहित अन्य चिकित्सक उपस्थित रहें।
बैठक में सीएमएचओ ने जिला स्तरीय अधिकारियों के निरीक्षण, बैठकों इत्यादि बिन्दुओं के बारे में जानकारी दी। पीसीपीएनडीटी जिला समन्वयक आशीष गौतम ने अंतर्राज्यीय, राज्य एवं जिला स्तर पर किये गये डिकॉय ऑपरेशन कार्यवाही, पंजीकृत केन्द्रों के निरीक्षण इत्यादि के बारे में बताया। जिला कलेक्टर ने उपस्थित सभी को मुखबिर प्रोत्साहन योजना की जानकारी देते हुए इस संबंध में निर्देश दिए। उपखण्ड स्तरीय सलाहकार समिति के पुनर्गठन के सांबंध में भी निर्देश दिए। कलेक्टर ने जिले में गिरते हुये बालिका शिशु लिंगानुपात को गंभीरता से लेते हुये इस संबंध में विशेष प्रयास करने के निर्देश दिए।
“आईटीआई में रिक्त सीटों पर प्रवेश 21 तक”
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सवाई माधोपुर में सत्र 2019-20 में रिक्त रही 34 सीटों पर हाउस कीपर एवं एक सीट पर स्टेनोग्राफी हिन्दी केवल महिला प्रवेश के लिए 21 अक्टूबर तक ई-मित्र कियोस्क के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गये हैं।
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के अधीक्षक ने बताया कि हार्ड काॅपी 21 अक्टूबर तक राजकीय आईटीआई में जमा कराई जा सकती है तथा 21 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से संस्थान स्तर पर मेरिट के आधार पर प्रवेश प्रक्रिया की जायेगी।