हरियाणा: न्यूनतम समर्थन मूल्य (Minimum Support Price) / एमएसपी (MSP) के मुद्दे को लेकर किसानों (Farmer) के प्र*दर्शन को देखते हुए शंभू बॉर्डर (Shambhu Border) पर की गई बैरिकेडिंग (Barricading) को हटाने को लेकर पंजाब (Punjab) एवं हरियाणा (Haryana) हाईकोर्ट (High Court) ने पिछले हफ्ते आदेश दिया था। कोर्ट ने हरियाणा सरकार (Haryana Government) को एक हफ्ते में बैरिकेडिंग हटाने के आदेश दिए थे। कोर्ट के आदेशानुसार सरकार के पास कल तक का ही समय बचा है।
भारतीय किसान (Indian Farmer) यूनियन (भगत सिंह) के प्रवक्ता तेजवीर सिंह ने बीबीसी से कहा है कि दिल्ली जाने के लिए हम तैयार हैं और हम तैयारी कर रहे हैं। हमें तैयारी पूरी करने में 5 से 7 दिन का समय लगेगा। किसान नेता (Farmer Leader) जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा की, “जैसे ही हरियाणा सरकार बैरिकेड्स हटाएगी वैसे ही किसान एमएसपी गारंटी कानून की मांग को लेकर दिल्ली की ओर बढ़ेंगे।” एमएसपी की मांग को लेकर किसान फरवरी से शंभू और खनौरी बॉर्डर पर ध*रना दे रहे हैं।