मानसून की विदाई के बाद भी जिले में जारी भारी बारिश का कहर, रणथंभौर त्रिनेत्र गणेश जाने वाला मार्ग हुआ बंद
मानसून की विदाई के बाद भी जिले में जारी बारिश का कहर, रणथंभौर नेशनल पार्क के जंगलों में हुआ पानी ही पानी, त्रिनेत्र गणेश मंदिर जाने वाला मार्ग पूरी तरह हुआ क्षतिग्रस्त, रणथंभौर गणेश मंदिर मार्ग पर मिश्रदर्रा के दरवाजे पर एक- एक फिट तक धंसी सड़क, इतना ही नहीं जंगल में हो रही जोरदार बारिश से गोमुख में बह रहा सड़क के बराबर पानी, ऐसे में दर्शनार्थी के लिए जाने वाले वाहनों पर लगाई गई रोक, जोन नंबर 1 से 5 तक को किया गया बंद, रणथंभौर के नंबर 1 से 5 तक के जोन को 6 से 10 पर किया गया डायवर्ट, फिलहाल वन विभाग ने सड़क मरम्मत कार्य करवाना किया शुरू।