नई दिल्ली: दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार सुबह से तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो रही है। जगह-जगह सड़कों पर पानी भर गया है और कई जगहों पर पेड़ गिर गए हैं। मौसम विज्ञान विभाग ने दिल्ली एनसीआर में मौसम खराब होने की चेतावनी देते हुए लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है। मौसम विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि मौसम और खराब होने की स्थिति में सुरक्षित जगहों पर जाने के लिए तैयार रहें। लोगों से कहा गया है कि अगर संभव हो, तो खिड़की और दरवाजे बंद कर घर में ही रहें।
बारिश से बचने के लिए सुरक्षित जगह पर ही जाएं, किसी पेड़ के नीचे ना खड़े हों। दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर यात्रियों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है। इसमें कहा गया है कि दिल्ली में खराब मौसम और आंधी-तूफान के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर कुछ उड़ानें प्रभावित हुई हैं। एयरपोर्ट ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वो अपनी फ्लाइट की जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइन से संपर्क करें।