जिले के खंडार क्षेत्र के दौलतपुरा गांव के समीप खातोली-सवाई माधोपुर मार्ग पर स्थित 11 हजार केवी जीएसएस पर जंपर उड़ जाने के बाद बिजली पोल पर जंपर बांध रहे एक प्राइवेट बिजली कार्मिक के ऊपर हाईवोल्टेज करंट का तार टूटकर पीठ पर आ गिरा। करंट लगने से युवक बिजली पोल से नीचे आ गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह 11 बजे करीब जीएसएस पर सीटी-बीटी पर लगे बिजली सप्लाई जंपर लोड अधिक होने के कारण जल गए। तभी ड्यूटी पर तैनात प्राइवेट कार्मिक रामस्वरूप गुर्जर सीढ़ी लगाकर जंपर बांधने के लिए बिजली पोल पर चढ़ गया। जंपर बांधने के दौरान अचानक हाईवोल्टेज करंट तार टूटकर युवक की पीठ पर आ गिरा और चिंगारियों से युवक की पहनी शर्ट में आग लग गयी। युवक करंट के झटके के साथ बिजली पोल से नीचे आ गिरा। वहीं मौके पर मौजूद कुछ युवक रामस्वरूप की मदद के लिए दौड़े और चीखने की आवाज पर आसपास खेतों में काम कर रहे लोग भागकर जीएसएस में पहुंचे।
प्रत्यक्षदर्शी विद्याधर जाट ने बताया घायल युवक के शरीर पर पहनी हुई शर्ट जल रही थी वहीं युवक करंट लगने और गिरने के कारण बेहोश हो गया और युवक का एक पैर लोहे के पाइप में आ रहे करंट से सटा हुआ था। युवक के पैर में रस्सी डालकर पहले उसे करंट से दूर किया और आनन फानन में युवक की जल रहीं शर्ट को उतारकर उसे तत्काल सीएचसी बहरावंडा खुर्द लेकर आये। जहां पर घायल युवक को प्राथमिक उपचार के बाद होश आ गया। उसके बाद चिकित्सकों ने घायल युवक को जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया।