सवाई माधोपुर:- जिले में भीषण गर्मी प्रभाव को देखते हुए आंगनबाड़ी केंद्रों में 29 मई से 5 जून तक अवकाश घोषित किया गया है। यह शाला पूर्व शिक्षा गतिविधियों के 3-6 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के लिए किया गया है। इस अवधि को भविष्य में परिस्थिति अनुसार बढ़ाया जा सकेगा।
महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक प्रियंका शर्मा ने बताया कि बच्चों को अवकाश के दौरान पोषाहार टेक होम राशन के रूप में दिया जाएगा। शेष सभी वर्ग के लाभान्वितों को पूरक पोषाहार की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका आंगनबाड़ी केन्द्र पर यथावत उपस्थित रहकर शेष गतिविधियां संपादित करेंगी। संबंधित बाल विकास परियोजना अधिकारी पोषण ट्रेकर के साथ साथ परियोजना एवं सेक्टर स्तर पर व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर प्रतिदिन फोटो से उपस्थिति लेंगे।
ग्रामीण महिला विद्यापीठ, उच्च माध्यमिक विद्यालय मैनपुरा, सवाई माधोपुर
माध्यम अंग्रेजी एवं हिन्दी
कक्षा – L.K.G. से 12वीं तक
संकाय – विज्ञान, कला (उर्दू साहित्य)
शीघ्र आवश्यकता
पूर्व प्राथमिक से उच्च माध्यमिक स्तर हेतु सभी विषयों हेतु
अनुभवी एवं प्रशिक्षित शिक्षक/व्याख्याता एवं शारीरिक शिक्षक,
कंप्युटर शिक्षक, कंप्युटर ऑपरेटर, लिपिक, ड्राइवर, सहायक कर्मी की।
महिलाओं को प्राथमिकता
सम्पर्क: प्रातः 8 बजे से 12 बजे तक
मो. 9 46146 2222, 98876 41704