राजस्थान विधानसभा आम चुनाव 2023 के मध्य नजर जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार ओला ने जिले के ऐसे विद्यालय जहां मतदान केंद्र स्थापित हैं, उन विद्यालयों में 24 नवंबर को स्थानीय अवकाश घोषित किया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार ओला ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित राजस्थान विधानसभा आम चुनाव 2023 के अन्तर्गत 25 नवंबर को सवाई माधोपुर एवं गंगापुर सिटी जिले की चारों विधानसभाओं में होने वाले मतदान कार्य को सुगमता, सरलता एवं सफलतापूर्वक आयोजित करने के उद्देश्य से शिक्षा विभाग राजस्थान जयपुर के निर्देशानुसार गंगापुर सिटी एवं सवाई माधोपुर के समस्त विद्यालयों जिनमें पदस्थापित शिक्षक मतदान दलों में नियुक्त किए गए है तथा जिनमें मतदान केन्द्र स्थापनीय हैं वहां पर शुक्रवार 24 नवंबर, 2023 को स्थानीय अवकाश घोषित किया है।