बहतेड़/सवाई माधोपुर: जिले के मलारना डूंगर उपखंड के बहतेड़ गांव में चोरी का मामला सामने आया हैं। जहां पर चोरों ने एक मकान को निशाना बनाते हुए लगभग 1 लाख 70 रुपए की नगदी सहित सोने चांदी के जेवरों पर हाथ साफ किए हैं। क्षेत्र में चोर गिरोह लगातार सक्रिय है और आए दिन छोटी-बड़ी वारदात अंजाम दे रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार बहतेड़ गांव के एक मकान में चोरी की वारदात हुई। परिवार के सदस्य विवाह समारोह में गए हुए थे और मकान के कमरे में केवल एक व्यक्ति ही सो रहा था। इस दौरान चोर पीछे से मकान में कूदे और दूसरे कमरे को निशाना बनाते हुए चोरी की।
जानकारी के अनुसार चोरों ने अलमारी समेत वहां रखे एक बक्से को ताला तोड़कर जेवरात और नगदी पर हाथ साफ किया। घटना की जानकारी मलारना डूंगर पुलिस को दी गई। सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लेकर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।