कर्फ्यू जैसे माहौल में भी भीलवाड़ा से कैसे पहुंचे सवाई माधोपुर
भीलवाड़ा से आए 2 कोरोना संदिग्ध, राजस्व अधिकारी भीलवाड़ा से तबादले के बाद पहुंचे ज्वॉइनिंग के लिए, ऐसे में उठता है यह बड़ा सवाल, कर्फ्यू जैसे माहौल में भी भीलवाड़ा से कैसे पहुंचे सवाई माधोपुर, क्या सरकारी अधिकारी होने के चलते लांघ गए भीलवाड़ा की सीमाएं?, साथ ही राजस्व अधिकारी का काम होता हैं पब्लिक डीलिंग का, ऐसे में इन राजस्व अधिकारी ने कैसे उठा ली इतनी बड़ी रिस्क?