नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश के मंडी से बीजेपी की सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत ने बिना किसी का नाम लिए कहा है कि मुझे हर कोई टारगेट कर रहा है। कंगना रनौत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा है कि मैं आज हर किसी का पसंदीदा लक्ष्य बन गई हूं। सोए हुए राष्ट्र को जगाने के लिए आपको ये चुकाना पड़ता है। ये नहीं जानते कि मैं किस बारे में बात कर रहीं हूं।
इन्हें नहीं पता कि मैं क्यों चिंतित हूं, क्योंकि ये लोग शांति चाहते हैं। ये कोई पक्ष नहीं लेना चाहते। उन्होंने आगे कहा कि बॉर्डर पर सैनिक पाकिस्तानी और चीनियों को दुश्मन मान रहे हैं। वो आपकी रक्षा कर रहे हैं जबकि आपके मन में आतं*कवादियों और राष्ट्रविरो*धियों के प्रति प्रेम उमड़ रहा है।
इमरजेंसी फिल्म की रिलीज में आई अड़चन:
कंगना रनौत का ये बयान ऐसे समय में आया है जब उनकी फिल्म इमरजेंसी को लेकर हाई कोर्ट ने सेंसर बोर्ड से कहा कि वो इसपर आ रही आपत्तियों पर विचार करें और फिर 18 सितंबर तक प्रमाणपत्र जारी करें। इस वजह से फिल्म का रिलीज होना दो हफ्तों के लिए टल गया है। पहले इमरजेंसी 6 सितंबर को रिलीज होनी थी। हाल ही में बीजेपी ने भी कंगना रनौत को उनकी किसान आंदो*लन को लेकर की गई टिप्पणी पर सख्त हिदायत देते हुए ऐसे बयान भविष्य में देने से मना किया था।