नई दिल्ली: विवादों में घिरी प्रोबेशन आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर (Trainee IAS Officer Pooja Khedkar) की माँ मनोरमा खेडकर (Manorama Khedkar) को पुणे पुलिस (Pune Police) ने हिरासत में लिया है। पुलिस ने उन्हें जमीन से जुड़े एक विवाद के मामले में हिरासत में लिया है। मनोरमा खेडकर के विरुद्ध कुछ लोगों को बं*दुक से ध*मकाने का आरोप लगा है। समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार एक अधिकारी ने बताया है कि पूजा खेडकर (IAS Pooja Khedkar) की माँ को पुलिस ने हिरासत में लिया है।
लोगों को ध*मकाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने के आने के बाद मनोरमा खेडकर और उनके पति दिलीप खेडकर को पुलिस तलाश कर रही थी। यह वीडियो पुणे की मुशली तहसील के धडवाली गाँव का बताया जा रहा है, जिसमें पूजा खेडकर (Pooja Khedkar) की माँ पि*स्टल लेकर कुछ लोगों को ध*मका रही हैं।
पुणे ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक पंकज देशमुख ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा है कि मनोरमा खेडकर के खिलाफ पिछले हफ्ते एक मामला दर्ज किया था। पंकज देशमुख ने बताया कि पुणे ग्रामीण पुलिस उनकी तलाश कर रही थी। आज सुबह रायगढ़ जिले के महाड़ से उनको हिरासत में लिया गया है। उनसे पूछताछ की जाएगी और आगे की कार्रवाई की जाएगी।
पूजा खेडकर (IAS Puja Khedkar) अभी अपने विकलांगता, ओबीसी जाति प्रमाण पत्र और ट्रेनिंग के दौरान किए गए अपने व्यवहार को लेकर जांच के दायरे हैं। सरकार ने उनके जिला प्रशिक्षण कार्यक्रम पर भी रोक लगा दी है। इस बीच मसूरी के लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी ने उन्हें वापस बुला लिया है।
(सोर्स : बीबीसी न्यूज हिन्दी)