सवाई माधोपुर: खुले एवं परित्यक्त बोरवेल/ट्यूबवेल में छोटे बच्चों के गिरने की घा*तक दुर्घटनाओं से बचाव के लिए जिला प्रशासन सवाई माधोपुर द्वारा हेल्पलाइन (कन्ट्रोल रूम) स्थापित की गई है। अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं प्रभारी अधिकारी सहायता अनूप सिंह ने बताया कि आमजन उनके क्षेत्र में या उनके आस-पास किसी भी स्थल पर कोई खुला या परित्यक्त बोरवेल/ट्यूबवेल देखे तो तुरन्त हेल्पलाइन नंबर 07462-220323 व व्हाट्सएप नंबर 9530314000 पर सूचना दें।
साथ ही मौके के फोटोग्राफ्स मय स्थान का विवरण जैसे गांव/स्थान, तहसील थाना क्षेत्र का नाम एवं जिला अंकित करें। इस प्रकार की सूचना प्राप्त होने पर स्थानीय पुलिस प्रशासन को सूचित कर ऐसे ट्यूबवेल्स को बन्द कराने की तत्काल कार्यवाही की जाएगी।