मैला ढ़ोने की प्रथा से मुक्त करने के लिए लागू किए गए एमएस एक्ट 2013 के प्रावधानों की क्रियांविति के लिए गठित जिला स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन की अध्यक्षता में हुई। बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिए कि जिले में कोई भी व्यक्ति हाथ से मैला ढ़ोने के कार्य में लिप्त है तो इसकी सूची तैयार की जाए तथा इसका सत्यापन किया जाए। बैठक में इससे संबंधित कार्मिकों के नियोजन का प्रतिषेध एवं उनके पुनर्वास अधिनियम के प्रावधानों पर चर्चा करते हुए क्रियांवित करने के निर्देश सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक को दिए। वहीं अनुसूचित जाति वित्त निगम की योजनाओें में ऐसे व्यक्तियों को प्राथमिकता देने तथा इसके लिए शिविर लगाकर स्वरोजगार के ऋण योजना से लाभांवित करने के निर्देश दिए। बैठक में गंगापुर की बाल्मीकि बस्ती के स्कूल को पांच साल पहले मर्ज किया गया था, उसे दुबारा संचालित करवाने की मांग भी रखी गई। बैठक में कलेक्टर ने नगर परिषद आयुक्त गंगापुर एवं सवाई माधोपुर को सर्वें को अद्यतन करने के निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ. सूरज सिंह नेगी, एएसपी सुरेन्द्र दानोदिया, सामाजिक न्याय और अधिकारिता सहायक निदेशक सुनील गर्ग सहित अन्य अधिकारी एवं समिति के सदस्य उपस्थित थे।
एससी-एसटी अत्याचार अधिनियम लंबित प्रकरणों का शीघ्र करें निस्तारणः- एससी-एसटी अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत लंबित प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने बैठक में प्रगति समीक्षा के बाद दिए। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक सुनील गर्ग ने बताया कि पुलिस थानों में एफआईआर, चालान एवं एफआर से संबंधित कई मामले लंबित हैं। बैठक में प्रकरणों आवश्यक कार्यवाही करते हुए निस्तारित करवाने के निर्देश दिए। बैठक में एडीएम, एएसपी, डीएसपी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।