मीणा समाज सेवा संस्थान सवाई माधोपुर की आम सभा का आयोजन संस्थान परिसर में शिवलाल मीणा की अध्यक्षता में किया गया। आम सभा में संस्थापक सदस्य, पूर्व अध्यक्ष, आजीवन सदस्य आदि उपस्थित हुए। संस्थान के महामंत्री राकेश कुमार मीणा दुब्बी बनास ने बताया कि संस्थान के अध्यक्ष ने वर्ष भर में वर्तमान कार्यकारिणी के द्वारा किए गए कार्यों की सम्पूर्ण जानकारी उपस्थित सदस्यों को दी, साथ ही वर्ष भर का आय-व्यय का ब्यौरा पेश किया। आम सभा में अध्यक्ष द्वारा सब्जी मंडी के पास क्रय भूखण्ड पर भवन निर्माण स्वीकृति के आगे की योजना रखी।
जिसके निमित दो कमेटियों का गठन किया गया। भूखण्ड के उपयोग के निमित कमेटी में वर्तमान अध्यक्ष शिवलाल मीणा, पूर्व अध्यक्ष घनश्याम मीणा, संस्थापक सदस्य डॉ. बाबूलाल मीणा, संस्थापक सदस्य हंसराज मीणा, दीपक मीणा पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष, सियाराम मीणा अध्यापक को रखा गया। इसी प्रकार निर्माण समिति में संस्थान के उपाध्यक्ष जयराम मीना टौड, महामंत्री राकेश कुमार मीणा, कोषाध्यक्ष रामस्वरूप मीणा, संयोजक सुवालाल मीणा, कार्यकारिणी सदस्य राधेश्याम मीणा को रखा गया।
आम सभा में सवाई माधोपुर के वर्तमान विधायक केबिनेट मंत्री डॉ किरोड़ी लाल मीणा को संस्थान में आमंत्रित कर स्वागत करने का निर्णय लिया गया। बालिका छात्रावास के निर्माण हेतु गांव – गांव सरसों की तूड़ी एकत्रित कर ग्रामीण क्षेत्रों से धन संग्रह का निर्णय लिया गया।
धन संग्रह हेतु पंच पटेलों की समिति का गठन किया गया जिसमें पूर्व सरपंच सीताराम मीणा, जिला अध्यक्ष बंशीलाल मीणा, रामनिवास पटेल सूरवाल, हीरालाल मीना पूर्व अध्यक्ष, रामलाल पटेल खाट, शंकर लाल मीणा कावड़, शंकरलाल मीणा रावल, कैलाश सरपंच डेकवा, श्रीराम सीणोली आदि समाज के पंच पटेलों को रखा गया। आम सभा में अन्य कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। आम सभा में संस्थान के पदाधिकारियों के साथ ही समाज के गणमान्य नागरिक व अन्य समाज बंधु उपस्थित रहे।