जिला कलेक्टर सवाई माधोपुर डॉ. खुशाल यादव ने सवाई माधोपुर जिले में भीषण गर्मी लू (हीट वेव) को देखते हुए मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी से विचार विमर्श करने के बाद जिले में संचालित समस्त राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों के प्राथमिक विद्यालयों में अवकाश के आदेश जारी कर दिए है।
इसके साथ ही जिला कलेक्टर ने कक्षा 6 से 8वीं तक विद्यालयों का समय सुबह 7:30 से 11 बजे तक किया गया है। जिला कलेक्टर ने यह आदेश 16 मई तक के लिए जारी किया है। इसके अलावा आदेश में बताया गया है कि कक्षा 9 से 12वीं तक के विद्यालय स्टाफ और विद्यार्थियों के समय यथावत रहेगा। प्राथमिक, उच्च प्राथमिक विद्यालय का स्टाफ अपना प्रवेशोत्सव कार्यक्रम एवं शेष लंबित कार्य जारी रहेंगे।