राजस्थान में तमाम एग्जिट पोल के बाद बीजेपी और कांग्रेस ने लगातार मजबूत निर्दलीय प्रत्याशी से संपर्क करने का सिलसिला तेज कर दिया है। राजनीतिक पंडितों का अनुमान है कि बाड़मेर जिले में कम से कम शिव विधानसभा से एक बागी की जीत तय मानी जा रही है। वहीं बाड़मेर और सिवाना विधानसभा में भी बागियों की स्थिति मजबूत बताई जा रही है। लिहाजा, तीनों से कांग्रेस और बीजेपी ने संपर्क करना शुरू कर दिया है। इसी सिलसिल में रविंद्र सिंह भाटी, प्रियंका चौधरी, फतेह खान के पास पार्टी के नेता फोन करने लगे हैं।
शिव विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी के संपर्क में बीजेपी और कांग्रेस
सूत्रों के से मिली जानकारी के अनुसार बीजेपी के प्रतिपक्ष नेता राजेंद्र राठौड़ से लेकर वसुंधरा राजे और कांग्रेस से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लगातार रविंद्र सिंह भाटी के संपर्क में है। राजस्थान की सबसे हॉट सीट शिव विधानसभा सीट पर बीजेपी से बागी रविंद्र सिंह भाटी और कांग्रेस से बागी फतेह खान के बीच में कड़ी टक्कर का मुकाबला बताया जा रहा है। रविंद्र सिंह भाटी सोशल मीडिया पर राजस्थान का सबसे चर्चित चेहरा है। रविंद्र सिंह भाटी ने कहा है कि मुझे पूरा विश्वास है कि शिव की जनता ने मुझे आशीर्वाद दिया है। 3 दिसंबर को मैं बड़े अंतराल से चुनाव जीतूंगा। बीजेपी और कांग्रेस के संपर्क के सवाल पर गोलमोल जवाब देते हुए भाटी ने कहा कि अभी इस पर कुछ भी नहीं बोलूंगा, फैसला शिव की जनता करेगी।
शिव विधानसभा से निर्दलीय फतेह खान ने कहा
वहीं शिव विधानसभा से कांग्रेस से बागी पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष फतेह खान ने कहा है कि मैंने 25 तारीख के बाद तमाम बूथ के कार्यकर्ताओं से बातचीत की है। मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि शिव का चुनाव मैं जीत रहा हूं। बीजेपी और कांग्रेस के संपर्क के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि 3 तारीख के बाद ही कुछ फैसला करूंगा।
प्रियंका चौधरी के पास आए बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं के फोन
बाड़मेर विधानसभा से बीजेपी से बागी डॉ. प्रियंका चौधरी ने कहा है कि लगातार बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं के फोन आ रहे हैं। बहुत से लोगों और नेताओं ने संपर्क किया है। बीजेपी ने मेरा टिकट काटा था। मुझे पार्टी से कोई शिकायत नहीं थी, कुछ नेताओं से जरूर थी। टिकट कटने के बाद में संन्यास लेने वाली थी। लेकिन, बाड़मेर की जनता ने मुझे चुनाव लड़ाया और मैं दावे के साथ कह सकती हूं कि मैं चुनाव जीत रही हूं। मैं किस पार्टी के साथ जाऊंगी, इसका फैसला परिणाम के बाद करुंगी। बाड़मेर जिले की सिवाना विधानसभा से मुख्यमंत्री गहलोत के करीबी सुनील परिहार भी कड़ी टक्कर में बताए जा रहे है।