पिछले कुछ दिनों से देश के कुछ हिस्सों में टमाटर के भाव आसमान छु रहे। टमाटर की कीमत करीब 200 रुपए किलो तक पहुँच गई है। इतना ही नहीं गरीब एवं मजदूर परिवार के लोगों ने टमाटर खरीदना छोड़ दिया है। अब कुछ लोग बिना टमाटर के ही सब्जी का आनंद ले रहे है।
टमाटर की बढ़ती दरों को लेकर उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय की ओर से बताया गया है कि दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, बिहार एवं पश्चिम बंगाल में अब रियायती दरों पर टमाटर बेचे जाएंगे। ये पटना, वाराणसी, कानपुर एवं कोलकाता जैसे शहरों में मिलेंगे।
कंज्यूमर अफ़ेयर्स सेक्रेटरी रोहित कुमार ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा की “संबंधित इलाकों में टमाटर की मौजूदा कीमतों से काफ़ी कम दाम पर केंद्र सरकार लोगों को टमाटर देगी। ये दाम मौजूदा दिन की टमाटर की कीमतों से कम से कम 30 फीसदी नीचे होगी। हमारा उद्देश्य उपभोक्ताओं को राहत पहुंचाना है।” इसके लिए केंद्र ने टमाटर उत्पादक राज्य कर्नाटक, महाराष्ट्र व आंध्र प्रदेश से खरीदने का फैसला किया है।
रोहित सिंह ने कहा है की, “पहली बार ऐसा होगा जब हम टमाटर खरीद कर इसे खुदरा बाज़ार में बेचेंगे। हमने प्याज़ के लिए ऐसा किया है। ये चुनौती भरा काम होगा क्योंकि टमाटर बहुत जल्दी खराब होने वाली चीज़ है।” दिल्ली-एनसीआर में केंद्र सरकार मोबाइल वैन, मदर डेयरी के सफल और केंद्रीय भंडार के आउटलेट्स पर रियायती दरों में टमाटर बेचेगी।
सोर्स : बीबीसी न्यूज हिन्दी