प्रदेश में सब्जियों के भाव आसमान छु रहे हैं। आलम यह है कि कुछ दिन पूर्व जो सब्जियां 10 से 15 रुपये में बिक रही थी वो सब्जियां अब 25 से 30 रुपए में बिक रही है। जिससे आम आदमी पर बोझों का पहाड़ टूट गया है। हाल ही में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में हुई कमी का असर बाजार पर भी देखने को मिला है।
ऐसे में खाद्य पदार्थों से जुड़ी वस्तुओं की कीमतों में कमी देखने को मिल रही है। बहरहाल सब्जियों के दाम अभी भी आसमान छू रहे हैं तथा खासकर टमाटर के भाव तकरीबन 80 रुपए किलो तक पहुंच चुके हैं। खाद्य तेलों में गिरावट दर्ज की गई है।
जानिए जयपुर में मंडी के दाम
अनाज के दाम (Grains Price in Jaipur)
गेहूं 2125-2130, बाजरा 1650-1700, ज्वार 1900-2000, जौ 2200-2300 और मक्का 1925-2000, रुपए प्रति क्विंटल है।
तेल-तिलहन के भाव (Oil Price in Jaipur)
दाल-दलहन के भाव (Pulse Price in Jaipur)
मूंग 6000-6500, मोठ 6000-6500, उड़द 6500-7000, चौला 5000-5500, मूंग मोगर 8500-9000, चना 5100-5300, उड़द मोगर 7500-9000, अरहर दाल 7500-8500, मूंग छिलका 6700-7500 और चना 6450-6500 रुपए प्रति क्विंटल है।
गुड़-चीनी के भाव (Sugar Price in Jaipur)