कैटरीना कैफ की बहन नताशा के थोड़ी देर में चौथ का बरवाड़ा पहुंचने की सूचना
कैटरीना कैफ की बहन नताशा के थोड़ी देर में चौथ का बरवाड़ा पहुंचने की सूचना, नताशा के सड़क मार्ग द्वारा जयपुर से चौथ का बरवाड़ा पहुंचने की सूचना, शादी को लेकर सिक्स सेंस फोर्ट बरवाड़ा होटल में मेहमानों और परिजनों का आना हुआ शुरू, साथ ही कुछ अन्य मेहमान भी आज पहुंच सकते है चौथ का बरवाड़ा सिक्स सेंस फोर्ट, शादी समरोह में कबीर खान के शामिल होने का बताया जा रहा कार्यक्रम, बताया जा रहा कि विवाह समारोह में ज्यादातर मेहमान पंजाब से आकर होंगे शामिल।