जिले में संचालित राजकीय चिकित्सा संस्थानों में निस्तारित किए जाने वाले बायो मेडिकल वेस्ट को अब नये प्रावधानों के अनुसार निस्तारित किया जाएगा। इन्हीं नये प्रावधानों का जिला स्तरीय प्रशिक्षण देने के लिए जिले के चिकित्सकों, वार्ड प्रभारी, बीसीएमओ, बीपीएम, स्वीपर, लेब टेक्निशियन, फार्मासिस्ट व समस्त मैनेजेरियल कैडर के प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
बैठक में नये प्रावधानों की जानकारी देते हुए जिल स्तरीय प्रशिक्षक योगेश शर्मा व जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुधीन्द्र शर्मा ने बताया कि अब से समस्त चिकित्सा संस्थानों में नये प्रावधानों के अनुसार बायो मेडिकल वेस्ट का निस्तारण किया जाएगा। बायो मेडिकल वेस्ट के सही व उचित नियमों द्वारा निस्तारण से चिकित्सा संस्थाना को संक्रमण मुक्त बनाया जाएगा। जिससे वहां आने वाले मरीजों में संक्रमण का खतरा कम हो। चिकित्सा संस्थान के संक्रमण मुक्त होने से मरीजों के स्वस्थ होने की संभावना बहुत अधिक बढ जाती है। साथ ही सभी को कायाकल्प कार्यक्रम के बारे में भी विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. तेजराम मीना, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ कैलाश सोनी मौजूद रहे।