शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह राजकीय महाविद्यालय सवाई माधोपुर में एनएसएस की चारों इकाइयों के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर के छठें दिन की शुरुआत गोद ली गई बस्तियों में स्वयंसेवकों द्वारा श्रमदान करके हुई। इसके उपरांत बौद्धिक सत्र में हेड कांस्टेबल कुशल साहू, कांस्टेबल मनोज एवं अशोक के निर्देशन में स्वयंसेवकों ने सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों की जानकारी ली।
जिसमें दुपहिया वाहनों पर हेलमेट लाकर चलने व चैपहिया वाहनों पर सीट बेल्ट लगाकर एवं कभी भी नशे में वाहन नहीं चलाने, वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग नहीं करने, स्पीड लिमिट में वाहन चलाने, लेन में गाड़ी चलाने, खतरनाक तरीके से ओवरटेक न करने तथा यातायात साइन बोर्ड के अनुसार वाहन चलाने के संबंध में समझाइश कर यातायात नियमों के बारे में स्वयंसेवकों को जागरूक किया गया।
साथ ही सभी से अपील की गई कि अपने-अपने घर, परिवार, रिश्तेदारों को यातायात नियमों तथा हेलमेट व सीट बेल्ट की उपयोगिता के बारे में जागरूक करें ताकि सड़क दुर्घटना से होने वाली जनहानि तथा उजड़ते हुए परिवारों को बचाया जा सके। इसके साथ ही उन्होंने स्वयंसेवकों को साइबर क्राइम से होने वाले अपराधों की जानकारी देते हुए कहां की हमारी जागरूकता की कमी से साइबर ठगी होती है हमें हमेशा जागरूक व सचेत रहना चाहिए।
अंत में कार्यक्रम अधिकारी मनमोहन शर्मा एवं परीक्षित हाडा ने यातायात अधिकारियों का आभार व्यक्त किया। इसके पश्चात कार्यक्रम प्रभारी डॉ. प्रियंका सैनी एवं मनीषा शर्मा ने सभी स्वयंसेवकों को माय भारत पर रजिस्ट्रेशन करवाया।