Saturday , 5 October 2024

अंधविश्वास का एक और घिनौना मामला – 4 माह के मासूम को एसिड से दागा

केन्द्र एवं राज्य सरकार सहित सामाजिक संगठनों की ओर से आमजन को जागरुक करने के किए जा रहे प्रयासों के बावजूद भी अंधविश्वास एवं झाड़ फूंक से लोग खुद को दूर नहीं कर पा रहे हैं। अंधविश्वास के चलते आज ​फिर एक मासूम अपनी जिन्दगी और मौत के बीच जूझ रहा है। ​इस मासूम को एचडी सोनी मेमारियल निजी अस्पताल में गंभीर हालात में भर्ती करवाया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है। वहीं परिजन भी अब मासूम की हालत को देखकर पछता रहे हैं, उनके आंसू हैं कि थमने का नाम नहीं ले रहे।

superstition innocent child stained acid Madhya Pradesh Treatment Sawai Madhopur Hospital
दरअसल कल शाम सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय के एचडी सोनी मेमारियल निजी अस्पताल में केमिकल से दागे हुए एक बच्चे को भर्ती करवाया गया था। मासूम दिव्यान्शु की उम्र महज चार माह है और जख्म बिल्कुल हरे। केमिकल की जलन से मासूम बुरी तरह तड़प रहा है। वहीं चिकित्सक मासूम की जिन्दगी बचाने की जद्दोजहद कर रहे हैं। परिजनों से पुछने पर पता चला कि मध्यप्रदेश के श्योपुर जिला मुख्यालय पर ही एक ढ़ोंगी निमोनिया दूर करने का ढ़ोंग रचता है और बदले में मोटी रकम भी वसूलता है। करीब 7 दिन पूर्व बीमारी ठीक कराने के लिए परिजन दिव्यान्शु को लेकर उसके पास गए थे। उस ढ़ोंगी ने देशी पाउडर की पुड़िया दी और फिर मासूम केा गर्म तार की सहायता से केमिकल से जला दिया। कुछ देर बाद बालक की तबियत ज्यादा बिगडने पर परिजनों ने पास के चिकित्सकों को दिखाया और बाद में सवाई माधोपुर लेकर आए।

डॉ. नरेंद्र सोनी की माने तो इस तरह से केमिकल से जलाने से इंफेशन का खतरा बढ़ जाता है, साथ ही यदि घाव ज्यादा गहरे हो जाए तो अन्दूरी अंग भी खराब हो सकते हैं। और ये जख्म जिन्दगी भर साथ रहते हैं। उन्होंने बताया की इस तरह के किसी इलाज को मेडिकल साइन्स नहीं मानती।

फिलहाल गंभीर अवस्था में मासूम का इलाज चल रहा है। वहीं बालक की बिगड़ती अवस्था को देखकर परिजनों को भारी पछतावा हो रहा है और उनके आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। परिजन भी अब ऐसे ढोंगियों के पास नहीं जाने की बात कहते हुए आमजन को भी कह रहे कि अन्धविश्वास के चक्कर में नहीं पड़े।
सवाई माधोपुर के आस पास भी इस तरह के कई ढ़ोंगी मासूमों की जिन्दगी के साथ खिलवाड़ करते हैं। करीब एक माह पूर्व ऐसे ही मामले में जिला कलेक्टर ने प्रंसज्ञान लेकर पुलिस कार्यवाही के निर्देश दिए थे और कुछ लोगों पर पुलिस ने कार्यवाई भी की थी। अब देखने वाली बात यह होगी की मध्यप्रदेश पुलिस ढ़ोंगी बाबा के खिलाफ किस तरह की कार्यवाई करती है।

विकल्प टाइम्स टीम भी ऐसे अन्धविश्वास से आमजन को दूर रहने की अपील करती है। ताकि फिर से कोई और मासूम इस प्रकार के केमिकल की जलन की भेंट ना चढ़े।

About Vikalp Times Desk

Check Also

Sawai Madhopur Dr. Madhu Mukul honored with Lal Bahadur Shastri Memorial Award

डॉ. मधु मुकुल लाल बहादुर शास्त्री स्मृति सम्मान से हुए सम्मानित

सवाई माधोपुर: वरिष्ठ भाजपा नेता, साहित्यकार, समाजसेवी तथा सेवा निवृत्त प्रोफेसर डॉ. मधु मुकुल चतुर्वेदी …

30 kg plastic bags fine of Rs 7700 sawai madhopur news 2 oct 24

30 किलो प्लास्टिक की थैलियां जब्त, वसूला 7700 का जुर्माना

सवाई माधोपुर: सवाई माधोपुर जिले की नगर परिषद ने कार्रवाई करते हुए करीब 30 किलो …

Congress celebrated Mahatma Gandhi Jayanti in sawai madhopur

कांग्रेस ने मनाई महात्मा गांधी जयंती

सवाई माधोपुर: जिला कांग्रेस कमेटी सवाई माधोपुर द्वारा इन्द्रा कॉलोनी स्थित कांग्रेस कार्यालय पर राष्ट्रपिता …

Three fast food restaurants sealed in sawai madhopur

तीन फास्टफूड रेस्टोरेंट सील

सवाई माधोपुर: चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के खाद्य सुरक्षा दल ने आज मंगलवार को गंगापुर …

Centenary voters honored on International Day of Older Persons in sawai madhopur

अन्तर्राष्ट्रीय वृद्वजन दिवस पर शतायु मतदाताओं का किया सम्मान

सवाई माधोपुर: अन्तर्राष्ट्रीय वृद्वजन दिवस पर आज मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित भारत निर्माण राजीव …

Leave a Reply

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !