जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन द्वारा जिले में ऑक्सीजन सिलेंडरों की समुचित उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए प्रभावी मॉनिटरिंग एवं बूंद-बूंद ऑक्सीजन का उपयोग किए जाने के निर्देश दिए गए है। कलेक्टर ने बताया कि जिले में 220 सीएफटी के 478 सिलेंडर में से 341 भरे हुए है। इसी प्रकार 110 सीएफटी के 118 में से 74 सिलेंडर भरे हुए है। 40 सीएफटी के 38 में से 31 सिलेंडर भरे हुए है। उन्होंने डी टाइप सिलेंडरों के लिए अतिरिक्त रेगुलेटरों की व्यवस्था कर उनका उपयोग करने के निर्देश भी दिए है। साथ ही खाली सिलेंडरों को प्रतिदिन अलवर गाड़ी भिजवाकर रिफिल करवाने के साथ ही समुचित आपूर्ति की उपलब्धता रखने के निर्देश दिए गए है।
उन्होंने ऑक्सीजन के गंगापुर एवं सवाई माधोपुर प्लांट से निर्बाध आपूर्ति के लिए चौबीस घंटे मेकेनिकल एवं इलेक्ट्रिकल इंजिनियर्स की ड्यूटी लगाकर निगरानी एवं मॉनिटरिंग भी करवाई जा रही है। जिन मरीजों को ऑक्सीजन की आवश्यकता नहीं है उनके लिए देवनारायण छात्रावास एवं रणथंभौर सेविका कोविड केयर सेंटर में उपचार की व्यवस्था की गई है।