बीस सूत्री कार्यक्रम की प्रगति समीक्षा बैठक जिला परिषद के सीईओ आरएस चौहान की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। बैठक में सीईओ चौहान ने कहा कि बीसूका तहत आवंटित लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य करें जिससे प्रथम तिमाही के लक्ष्य समय पर पूरे हो सके। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों से तत्परता से कार्य कर पात्रों को लाभांवित करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बीस सूत्री कार्यक्रम के रैंक निर्धारण के 12 बिन्दुओं में से 7 बिंदुओं में ए श्रेणी मिलने पर अधिकारियों की सराहना की तथा आगे भी इसी प्रकार प्रगति लाने के निर्देश दिए। वहीं जिन बिन्दुओं में रैंक सी मिली उनमें संबंधित बिन्दुओं के प्रभारियों को आवश्यक कार्रवाई कर रैंक बढ़ाने के लिए प्रयास के निर्देश दिए।