कृषि आयुक्त जयपुर के निर्देशानुसार जिले में सम्भावित टिड्डी आगमन को देखते हुए टिड्डी नियंत्रण कार्य प्रगति पर है। उप निदेशक कृषि (विस्तार) सवाई माधोपुर ने इस संबंध में क्षेत्रीय कार्मिकों को निर्देशित किया है कि जिस क्षेत्र में टिड्डी आगमन हो वहां पर समस्त क्षेत्रीय कृषकों, जनप्रतिनिधियों तथा स्थानीय कार्मिकों के माध्यम से अधिक से अधिक टिड्डी नियंत्रण के किए जाने के उपायों का प्रचार-प्रसार करें।
साथ ही कृषकों को स्थानीय स्तर पर थाली बजाना, वाद्य यंत्रों के साथ आवाज करना आदि अन्य विधाओं के माध्यम से टिड्डी नियंत्रण के लिए प्रचार-प्रसार कर जागरूक करें, जिससे जिले में कम से कम नुकसान की सम्भावना हो। उन्होंने समस्त क्षेत्रीय कार्मिकों को निर्देशित किया कि अपने अपने मुख्यालय पर कृषकों की एवं स्थानीय समुदायों की जन सहभागिता सुनिश्चित करते हुए कार्य किया जाए।