IPL मैच पर स*ट्टा लगाते 3 लोगों को दबोचा
भीलवाड़ा: भीमगंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने की कार्रवाई, सटोरिये योगेश धोबी, तरुण सोमानी और वीरेंद्र सिंह को किया गिर*फ्तार, सटो*रियों से 2.40 लाख नगद, 13 मोबाइल और सिम, 16 एटीम कार्ड और एक स्कूटी बरामद, तीनों आरोपी उदयपुर के एक व्यक्ति से मास्टर आईडी लेकर अलग-अलग खातों से करते थे ऑनलाइन लेन देन, पुलिस जुटी जांच में।