ज्ञापन देकर नोटिफिकेशन रद्द करने की मांग
जैन समाज के पवित्र धार्मिक स्थल सम्मेद शिखर जी को पर्यटन स्थल घोषित करने से नाराज जैन समुदाय ने आज टोंक-सवाई माधोपुर क्षेत्र के सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया का जयपुर रोड़ स्थित वर्धमान हॉस्पिटल के पास घेराव किया। जैन समुदाय के विमल जैन गोधा की अगुवाई में सकल जैन समाज की ओर से सांसद को सम्मेद शिखर पर्वत को पर्यटन क्षेत्र संबंधी केंद्र सरकार द्वारा जारी नोटिफिकेशन को रद्द करवाने एवं धार्मिक तीर्थ घोषित करवाने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया गया।
इस अवसर पर उपस्थित नरेंद्र जैन नृपत्या और मंगल चन्द जैन ने सांसद के समक्ष जैन समाज की ओर से पक्ष रखते हुए कहा कि झारखंड प्रदेश में गिरिडीह जिले में स्थित सम्मेद शिखर पर्वत जैन समाज का सबसे पवित्र और धार्मिक स्थल है। इस पवित्र पर्वत से जैन धर्म के 20 तीर्थंकर एवं करोड़ों मुनियों ने तपस्या करके मोक्ष की प्राप्ति की। इस पर्वत का कण-कण बहुत ही पावन है। पूरे विश्व का जैन समुदाय नंगे पैर, बिना कुछ खाए पिए भक्ति भाव के साथ में इस पर्वत की एवं पर्वत पर स्थित सभी जीनालय हो कि वंदना कर अपने जीवन को धन्य मानता है।
इस अवसर पर जिनेन्द्र जैन का कहना था कि पर्यटन स्थल बनने के बाद इस पर्वत पर होटल, बीयर बार खुल जाएंगे ,मांस मदिरा की दुकानें खुलेगी ,अवैध गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। जिससे इस पर्वत की पवित्रता भंग हो जाएगी। जैन समाज ने जौनपुरिया से कहा कि वह इस मुद्दे को संसद में एवं केंद्रीय पर्यटन मंत्री के समक्ष एवं उचित स्तर पर उठाकर समस्या का समाधान करवाएं। सुखबीर सिंह जौनपुरिया ने जैन समाज को विश्वास दिलाया है कि वह इस मुद्दे को जल्दी से जल्दी केंद्रीय पर्यटन मंत्री एवं उचित स्तर पर उठाकर इसके समाधान के लिए चर्चा करेंगे।
सांसद ने यह भी भरोसा दिलाया कि जैनियों के पवित्र स्थल को पर्यटन स्थल बनाना बहुत ही गलत निर्णय है भारतीय जनता पार्टी के माध्यम से भी इस मुद्दे को उठाया जाएगा। इस अवसर पर सकल जैन समाज के भगवान सहाय, हेमंत जैन, धर्मेश जैन, मोहन लाल जैन, सुरेश चन्द जैन, प्रेमचंद जैन, नीलेश जैन, ज्ञानेन्द्र जैन, प्रवीण गंगवाल, अभिनंदन जैन, राजेश गंगवाल, महेश जैन, अजीत जैन, विकास जैन, पंकज पांड्या, केके जैन आदि उपस्थित थे।