अजमेर: अजमेर की होटल में जयपुर की एक युवती से रे*प का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार घुमाने के बहाने आरोपी परिचित युवती को धो*खे से ले गया था। वि*रोध करने पर आरोपी परिचित ने शादी करने का झां*सा दिया। इसके बाद पीड़िता ने आरोपी परिचित के खिलाफ बजाज नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
इस मामले की जांच महिला थाना (पूर्व) एकता राज का रही है। पुलिस ने बताया कि जेएनएल मार्ग की रहने वाली 22 साल की युवती ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। करीब एक साल पहले उसकी मुलाकात आरोपी से हुई थी। बातचीत के दौरान आरोपी से दोस्ती हो गई। दोस्ती होने पर अच्छे परिचित होने के कारण मिलना-जुलना शुरू हो गया।
आरोप हे कि मार्च-2025 में आरोपी उसके घर आया। घुमाने के बहाने झूठ बोलकर आरोपी उसे धो*खे से अपने साथ अजमेर ले गया। अजमेर की होटल में ले जाकर आरोपी ने उसके साथ रे*प किया है। वि*रोध करने पर आरोपी ने शादी करने का झां*सा दिया। इसके बाद पीड़िता ने आरोपी परिचित के खिलाफ बजाज नगर थाने में शिकायत दी है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।