जयपुर:- जयपुर में बीते एक माह से एक ऐसा चोर गिरोह एक्टिव हुआ है, जिसके डकैती के अनूठे तरीके को देख हर कोई हैरान है। पिछले एक माह से इन शातिरों ने आधा दर्जन से अधिक वारदातों को अंजाम दिया है, लेकिन डकैती का तरीका एक जैसा, जिसमें गिरोह के तीन नकाबपोश शातिर बाइक पर अपार्टमेंट के आगे आते हैं, फिर दो शातिर बिल्डिंग के अंदर जाकर एक-एक करके सभी फ्लैट्स के गेट की कुंडी लगा देते हैं।
ऐसा ये इसलिए करते है ताकि किसी को चोरी की भनक भी लगे तो वह बाहर नहीं आ सकें। इसके बाद आसानी से एक फ्लैट को टारगेट कर चोरी करके फरार हो जाते है। दरअसल, बीते कुछ दिनों में जयपुर के अकेले शास्त्रीनगर थाना इलाके में एक के बाद एक 5 चोरी की वारदात हुई।
जहां चोरों ने नेहरू नगर, देवी पथ, प्रेम कॉलोनी के फ्लैट्स में सेंधमारी कर लाखों की नगदी और कीमती सोने-चांदी के आभूषण चुरा लिए। कई जगह बदमाशों ने सीसीटीवी कैमरे उखाड़ लिए तो कई पर कैमरे फोड़ डाले लेकिन एक घटना का सीसीटीवी फुटेज पुलिस के हाथ लग गया है।