जयपुर: जयपुर में 14 साल की लड़की से छे*ड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार घर आने पर आरोपी परिचित अकेला पाकर उसके साथ गलत हरकत करता था। वि*रोध करने पर नाबा*लिग बेटी के अपनी मां को शिकायत करने पर उल्टा उसे ही कमरे में कै*द कर दिया। इसके बाद नाबा*लिग पीड़िता ने करधनी पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। इस मामले की जांच करधनी पुलिस थाने के एसएचओ सवाई सिंह कर रहे हैं।
पुलिस के अनुसार कालवाड़ रोड की रहने वाली 14 साल की लड़की ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। जिसमें बताया गया है कि उसकी मां का परिचित होने के कारण आरोपी का घर पर आना-जाना रहता है। आरोप है कि मिलने के बहाने आरोपी परिचित उनके घर आया जाया करता था। घर पर अकेले में नाबा*लिग को देखकर आरोपी परिचित उसके साथ छे*ड़छाड़ करता रहा।
वि*रोध के बाद भी आरोपी के गलत हरकत करना बंद नहीं किया। नाबा*लिग बेटी ने अपनी माँ से आरोपी परिचित के बारे में बताया। उसकी मां ने नाबा*लिग बेटी को सुरक्षा देने की बजाय दूसरे कमरे में कै*द कर दिया। इसके बाद ना*बालिग पीड़िता ने करधनी थाने में आरोपी परिचित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।