जयपुर: जयपुर पुलिस ने ऑनलाइन एस्कोर्ट सर्विस गैं*ग का आज रविवार को पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गैं*ग में शामिल 7 युवतियों समेत 10 बद*माशों को पकड़ा है। पुलिस टीम फ*रार सरगना और उसके साथियों की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ऑनलाइन एस्कोर्ट सर्विस गैं*ग ने करणी विहार इलाके में स्थित एक होटल को अपना अ*ड्डा बना रखा था। गैं*ग के बद*माशों ने पुलिस से बचने के लिए पुलिस टीम पर जा*नलेवा ह*मला भी किया है।
गैं*ग के बदमाश डील तय होने के बाद लड़कियों को दिखाने आते थे। कार में बैठी लड़कियों को दिखाने के दौरान कस्टमर पर जा*नलेवा ह*मला कर रुपए छीनकर फ*रार हो जाते थे। डीसीपी (वेस्ट) अमित कुमार ने बताया कि गैं*ग के सरगना कमलेश शर्मा निवासी कमला नेहरू नगर भांकरोटा और उसके साथी दीपक मीणा, प्रधान गुर्जर, मुकेश चौधरी, कैलाश चंद सहित अन्य फ*रार साथियों की तलाश की जा रही है।
पुलिस टीम ने करणी विहार स्थित होटल उमराव हवेली पर दबिश देकर गैं*ग के सभी बद*माशों को पकड़ा है। होटल उमराव हवेली को ऑनलाइन एस्कोर्ट सर्विस गैं*ग ने अपना अ*ड्डा बनाया हुआ था। होटल का मैनेजर विवेक धाबाई और रिशेस्पनिस्ट सोनू कुमार बैरवा ठहरने से लेकर खाने-पीने की व्यवस्थाओं का ध्यान रखते थे।
पुलिसकर्मी गए बो*गस कस्टमर बनकर:
मिली जानकारी के अनुसार गत 27 सितम्बर को सुबह करीब 4:30 बजे एस्कोर्ट सर्विस बुकिंग के नाम पर स्विफ्ट कार सवार लड़कों व लड़कियों ने रुपए लेकर दो लड़कों से गंभीर मा*रपीट की थी। मुरलीपुरा थाना पुलिस ने हालत गंभीर होने पर एक युवक को प्राइवेट अस्पताल के आईसीयू में भर्ती करवाया। बद*माशों की तलाश के लिए तुरंत पुलिस टीम को लगाया गया।
28 सितम्बर को 200 फीट बाईपास अजमेर रोड पर सं*दिग्ध स्थानों की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान पता चला कि कमलेश शर्मा और दीपक मीणा नाम के व्यक्ति अन्य राज्यों से लड़कियों को एस्कोर्ट सर्विस बुकिंग कराने के काम के लिए लेकर आते है। बो*गस ग्राहक बनाकर दो पुलिसकर्मियों को भेजा गया। मोबाइल नंबर पर कॉन्टैक्ट करने पर फोटोज भेजी गई।