जयपुर:- प्रदेश में वैसे तो दीवाली बड़ी धूमधाम से मनाई गई है।लोगों ने खूब पटाखें फोड़े है। लेकिन इसका प्रभाव वायु प्रदुषण पर पड़ा है। पटाखों से जयपुर की फिजां बूरी तरह से बिगड़ गई है।
भले ही राजधानी जयपुर में प्रदूषण के लेवल में आज शनिवार को पहले से कुछ कमी आई हो, लेकिन जयपुर के सी स्कीम क्षेत्र में आज सबसे अधिक प्रदूषण दर्ज किया गया है, जो की बहुत हानिकारक है। जिसमें सी स्कीम में आज एक्यूआई (AQI) 280 तो, वहीं सेठी कॉलोनी में एक्यूआई 278 और शास्त्रीनगर में एक्यूआई 276 रहा है।
दीवाली भले ही ग्रीन पटाखों (Green Firecrackers) से सजी रही हो, लेकिन राजधानी जयपुर का प्रदूषण लेवल काफी ज्यादा बढ़ गया है। रातभर हो रही आतिशबाजी से आसमान में बिल्कुल धुंआ-धुंआ नजर आया है जिसका असर अभी तक आसमान में साफ नहीं दिख रहा है।
चिकित्सकों ने मरीजों को सतर्क रहने की दी सलाह:-
शहर में प्रदूषण के बढ़ते लेवल को देखते हुए चिकित्सकों ने अस्थमा के मरीजों को सतर्क रहने की सलाह (Advise) दी है। साथ ही लोगों को सांस फुलना, आंखो में जलन और सिर दर्द जैसी बीमारियों का भी सामना करना पड़ रहा है।
सभी जिलेवासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।
Ustad Men’s Shoes Showroom Sawai Madhopur
यहां पर स्पोर्ट शूज, लेदर शूज, इम्पोर्टेड शूज, जूती, सैंडल, चप्पल, लोफर एवं फॉर्मल शूज उचित दाम पर मिलते है।
पता – G-85, In Front of GRP Thana, Ganesham Block, City Center Mall Near Railway Station, Bazariya Sawai Madhopur
अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करें : –
संजय लेखवानी – +91 9079278576
शाहरुख खान – +91 8005537040