जम्मू-कश्मीर/ Jammu Kashmir Assembly Election 2024: जम्मू कश्मीर में एक दशक बाद हो रहे विधानसभा चुनावों के पहले चरण का मतदान संपन्न हो चुका हैं। चुनाव आयोग के अनुसार पहले चरण में 58 प्रतिशत से भी अधिक मतदान हुआ है। जम्मू कश्मीर में मतदान का यह प्रतिशत पिछले 35 सालों में सबसे अधिक मतदान प्रतिशत है। जम्मू कश्मीर के सात जिलों पुलवामा, अनंतनाग, किश्तवाड़, शोपियां, कुलगाम, रामबन और डोडा में पहले चरण का मतदान हो चुका है।
यहाँ पर कुल 3276 मतदान केंद्रों पर वोट डाले गए है। विधानसभा चुनावों के पहले चरण में 219 उम्मीदवार मैदान में उतरे थे, जिनमें से 9 महिला उम्मीदवार भी थीं। चुनाव आयोग के अनुसार डोडा में 69.33 प्रतिशत, अनंतनाग में 54.17 प्रतिशत, कुलगाम में 61.57 प्रतिशत, किश्तवाड़ में 77.23 प्रतिशत, रामबन में 67.71 प्रतिशत, पुलवामा में 46.03 प्रतिशत और शोपियां में 53.64 प्रतिशत मतदान हुआ है।