सवाई माधोपुर: बटोदा कस्बे के समीप बिन्जारी गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों को जर्सी टोपा वितरण किया गया। पूर्व सरपंच छुट्टन लाल मीणा ने बताया कि विद्यालय के विद्यार्थियों को भामाशाह हेमराज पटेल, डॉक्टर हंसराज मीणा, मुकेश मीणा और मक्खन मीणा की ओर से सर्दी से बचाव के लिए कक्षा 1 से 8 तक के 161 विद्यार्थियों को जर्सी टोपा वितरण किया गया।
जर्सी टोपा पाकर विद्यार्थियों के चेहरे खिल उठे। इस मौके पर सभी भामाशाहों का उपस्थित शिक्षकों ने धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा इस प्रकार की पहल भामाशाहों द्वारा गांव-गांव के सभी विद्यालयों के गरीब छात्रों को लिए करनी चाहिए ताकि सर्दी के इस शीतलहर से विद्यार्थियों का बचाव हो सके। इस मौके पर शिक्षक मुनिराज, रामराज, हेमराज, विलास, बाटोदा भीम सिंह, टीकाराम और लक्ष्मीकांत आदि उपस्थित थे।