ज्वैलर्स की दुकान से चोरी का प्रयास करते एक बालक को पकड़ा
कोटा: ज्वैलर्स की दुकान से चोरी का प्रयास करते एक बालक को पकड़ा, दीपावली से पहले भी इसी बालक ने एक ज्वैलर्स की दुकान से चुराया था व्यापारी का बैग, आज पूछताछ करने पर स्वीकार की बैग चोरी की बात, सूचना पर बपावर पुलिस पहुंची मौके पर, दुकान मालिक ने बालक को पकड़कर पुलिस के किया सुपुर्द, बपावर निवासी बाबूलाल सोनी की दुकान पर चोरी का प्रयास करते पकड़ा गया बालक।